साहिबगंज(झारखंड):विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित राष्ट्रीय स्तरीय मॉनिटर (एनएलएम) के आगमन एवं निरीक्षण की तैयारी की समीक्षा करना बैठक का मुख्य उद्देश्य बताया गया है।
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 (प्रथम चरण) के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की नियमित निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु भारत सरकार द्वारा श्री सुभाष कुमार सिन्हा एवं श्री सप्तर्षि रथ (सेंट्रल फॉर मार्केट रिसर्च एंड शोशल डेवलपमेंट प्रा०लि०,सीएमआरएसडी) को एनएलएम के रूप में नियुक्त किया गया है। इनका आगमन मंगलवार को विकास भवन परिसर में हो चूका है ।
निरीक्षण दल करेंगे प्रमुख योजनाओं का भौतिक सत्यापन
निरीक्षण दल जिला अंतर्गत पतना, उधवा, तालझारी प्रखंडों एवं ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर मनरेगा , दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ,आजीविका मिशन , प्रधानमंत्री आवास योजना , राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, डिजिटलीकृत भूमि अभिलेख, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , स्वामित्व योजना , सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का भौतिक सत्यापन एवं अनुश्रवण करेंगे।
निरिक्षण टीम को आवश्यक जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध कराए
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता को प्राथमिकता दी जाए तथा निरीक्षण टीम को प्रत्येक स्तर पर आवश्यक जानकारी और दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।मौके पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जेएसएलपीएस डीपीएम मार्टिन तारीक, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत विभागीय कर्मी उपस्थित थे।
