---Advertisement---

गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनज़र अपर समाहर्ता ने किया रामपुर दियारा का निरीक्षण

On: Saturday, July 19, 2025 11:54 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):गंगा नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शनिवार को  अपर समाहर्ता गौतम भगत द्वारा जिला अंतर्गत रामपुर दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दियारा क्षेत्र में हो रहे कटाव तथा जलस्तर में हो रही तीव्र बढ़ोतरी का जायजा लिया।निरीक्षण के क्रम में पाया गया की रामपुर दियारा क्षेत्र में वर्तमान में लगभग 25 परिवार निवास कर रहे हैं। जो संभावित बाढ़ के गंभीर खतरे की जद में हैं।

सुरक्षित आश्रय स्थलों शरण लें

उक्त परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे शीघ्र प्रशासन द्वारा बनाए गए सुरक्षित आश्रय स्थलों , विशेष रूप से आश्रम गिरी राहत शिविर में जाकर शरण लें। उन्होंने बताया कि राहत शिविर में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं बच्चों व वृद्धों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

अफवाहों पर ध्यान न दें

श्री भगत ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी की जा रही है तथा किसी भी आपात स्थिति के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था तत्परता से सुनिश्चित की जाएगी।प्रशासन की ओर से आमजन से यह अपील की गई है कि वे सतर्क रहें।अनावश्यक जोखिम न लें और किसी भी आवश्यकता या समस्या के लिए नजदीकी नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment