प्रधानाचार्य और निदेशक ने छात्रों को दिए प्रेरणादायक संदेश
पाकुड़(झारखंड):एलीट पब्लिक स्कूल में शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन उत्साह और पारंपरिक धूम-धाम से किया गया। विद्यालय परिसर को हरे और पीले रंगों से सजाया गया था।जो सावन के पावन महीने की हरियाली और खुशहाली को दर्शा रहा था। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
महोत्सव की शुरुआत भगवान शिव की वंदना और भजन-कीर्तन के साथ हुई। इस दौरान छात्रों ने सावन के गीत और बोल पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया । कई छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर भगवान शिव और पार्वती का रूप धारण किया। आयोजित सावन महोत्सव ने छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़ने और प्रकृति के महत्व को समझने का एक सुंदर अवसर प्रदान किया।
प्रकृति का सम्मान करना चाहिए
कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिजीत रॉय छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की सावन का महीना प्रकृति की सुंदरता और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। यह हमें हरियाली, वर्षा और नई शुरुआत का संदेश देता है। भगवान शिव की भक्ति का यह पावन मास हमें यह भी सिखाता है कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए और उसके साथ सामंजस्य बिठाकर रहना चाहिए।
उमंग और उत्साह भरने का संदेश देता है सावन
वंही निदेशक अरविंद साह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सावन का यह महीना सिर्फ त्योहार का नहीं, बल्कि सकारात्मकता, प्रकृति के प्रति प्रेम और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है। यह हमें जीवन में नई उमंग और उत्साह भरने का संदेश देता है।कहा की एक शिक्षण संस्थान के रूप में, हमारा लक्ष्य केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करना नहीं है।बल्कि छात्रों में नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारी और सांस्कृतिक चेतना का विकास करना भी है। ऐसे महोत्सव हमें अपनी समृद्ध विरासत से जुड़ने और एकजुटता की भावना को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।