---Advertisement---

एक लापरवाह कंटेनर सैकड़ों मच्छरों को दे सकता है जन्म : डॉ० अमित

On: Friday, July 11, 2025 1:50 AM
---Advertisement---

पाकुड़(झारखंड): सप्ताह में कम से कम एक बार 20 मिनट का समय निकालकर अपने घर और आसपास जमा पानी की सफाई अवश्य करें। उपरोक्त बाते ज़िला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने कहा ।उन्होंने  समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा  है कि कूलर, फूलदान, पानी की टंकी, कबाड़ में रखे बर्तन आदि की सफाई करे  । यंहा एडिस मच्छर आसानी से पनप सकते हैं । यदि किसी व्यक्ति में तेज़ बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द, त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या ज़िला अस्पताल में जाकर जांच और उपचार कराएं । सेंटिनल साइटस पर 100 दिनों तक चलने वाले सर्वे के तहत अब तक 120 घरों की जांच की गई। जिनमें से 8 घर डेंगू लार्वा पॉजिटिव पाए गए है । ये आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि, डेंगू नियंत्रण के लिए सामुदायिक भागीदारी और अधिक ज़रूरी हो गई है। एक लापरवाह कंटेनर सैकड़ों मच्छरों को जन्म दे सकता है ।

सामुहिक प्रयास जरूरी

डॉ कुमार ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा  स्वयंसेवकों और नगर निकायों के सहयोग से घर-घर जाकर जागरूकता अभियान, स्रोत नष्ट करने की कार्रवाई, लार्वानशी  का छिड़काव और आईईसी  सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों से अपील किया है कि वह डेंगू को फैलने से रोकने में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का साथ दें। समय पर रोकथाम और सामूहिक प्रयास ही पाकुड़ जिले को डेंगू मुक्त बनाने की कुंजी हैं।

जन जागरूकता अभियान

जानकारी के अनुसार  जिले में मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक सघन डेंगू निगरानी और जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एडीज लार्वा डेंसिटी सर्वे रिपोर्ट 2025 के अनुसार फिक्स्ड साइट्स जैसे रथ मेला मैदान, टाउन हॉल, पार्क, संचार भवन, डीसी, एसपी, डीडीसी कार्यालय, बस स्टैंड, डीसी,डीडीसी,एसपी आवास, कोर्ट परिसर, एसडीओ कार्यालय एवं आवास, जेल, नगर परिषद, सदर सीएचसी परिसर, स्टाफ क्वार्टर, टाउन पीएस, इंदिरा चौक, बैंक कॉलोनी, पार्क, स्टेडियम एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों जैसे मुस्कान होटल, रिलायंस मार्ट, हरिणडंगा हाई स्कूल एवं छात्रावास, पेट्रोल पंप से टिनबंगला पोखर एवं विवाह भवन, हरिन चौक से गांधी चौक तक कुल 78 स्थानों की जांच की गई, जिनमें से 70 जगहों पर डेंगू के लार्वा पाए गए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment