कोलकाता से नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट
कोलकाता: बंगाल में अच्छे तैराकी प्रशिक्षकों की कमी है। नतीजतन, अच्छे तैराक नहीं मिल पाते। यह बात प्रसिद्ध तैराकी प्रशिक्षक डॉ. तपन कुमार पाणिग्रही ने शनिवार को कोलकाता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब में ओएसएसएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह के दौरान कही। इस दौरान डॉ. पाणिग्रही को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के दो निदेशकों, उत्तम चक्रवर्ती और मिठू चक्रवर्ती ने यह सम्मान उन्हें प्रदान किया। डॉ. पाणिग्रही द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं और पश्चिम बंगाल से यह सम्मान पाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। तैराकों के प्रशिक्षण में उनके योगदान के लिए उन्हें जाना जाता है। उन्होंने वर्ष 2016 में यह पुरस्कार प्राप्त किया था और अपनी उपलब्धि को अपने शहर और वहाँ के लोगों को समर्पित किया था । ओएसएसएस फाउंडेशन की पहल पर आज इंग्लिश चैनल विजेता (रिले) राबिन बाल्दे को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब हो की मानुष के लिए मानुष, जीवन के लिए जीवन, ओएसएसएस फाउंडेशन इसी संदेश के साथ आगे बढ़ रहा है। ओएसएसएस फाउंडेशन चिकित्सा क्षेत्र में हर असहाय व्यक्ति के साथ, असहायता के मानवीय पहलू के रूप में खड़ा होने के लिए प्रतिबद्ध है। फाउंडेशन के निदेशक उत्तम चक्रवर्ती ने किसी भी प्रकार की चिकित्सा सेवा के लिए लोगों के साथ खड़े होने का संदेश दिया है। आने वाले दिनों में भी उनकी यह सेवा जारी रहेगी। संस्था के सक्रिय सदस्य गाँव, शहर, कस्बे, जिले के हर कोने में लोगों के साथ खड़े रहेंगे।मौके पर प्रोफेसर सिद्धार्थ मुखर्जी सहित अन्य उपस्थित थे।
