---Advertisement---

दिव्यांगजन और वृद्ध मरीजों को आने-जाने के लिए किया जाएगा रैम्प का निर्माण-उपायुक्त

On: Sunday, July 27, 2025 1:37 AM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):जिला के उपायुक्त  हेमंत सती ने शनिवार को  बरहरवा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल की सामान्य वार्ड, सोलर सिस्टम, तथा भवन की संरचना का गहन अवलोकन किया।निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि अस्पताल में रैम्प की व्यवस्था ही नहीं है।जिससे दिव्यांगजन और वृद्ध मरीजों को आने-जाने में असुविधा होती है। इस पर उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नए रैम्प के निर्माण के निर्देश दिए ,ताकि अस्पताल पूरी तरह से सुगम और समावेशी बन सके।साथ ही उपायुक्त ने अस्पताल की छत की स्थिति पर भी चिंता जताते हुए उसकी मरम्मति कराने के निर्देश दिए।

परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखे

उपायुक्त श्री सती ने कुपोषण उपचार केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। ताकि कुपोषित बच्चों को समय पर उपचार एवं पोषण संबंधी सहायता मिल सके।साथ ही उपायुक्त ने अस्पताल में नए प्रवेश द्वार  के निर्माण के निर्देश भी दिए। जिससे अस्पताल में आने-जाने की व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित हो सके। अस्पताल परिसर में एक वृक्षारोपण कर हरित वातावरण का संदेश दिया और सभी को परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment