पाकुड़(झारखंड) : सदर प्रखंड सभागार में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तत्वाधान में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत वभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग कांति रश्मि, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में उपायुक्त ने सभी केन्द्र प्रायोजित पेंशन की योजनाओं में डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट के संबंध में कहा की यह एक आधार आधारित डिजिटल सेवा है। जो लाभार्थी के बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के लिये आधार तंत्र का उपयोग करती है। आगे उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में प्रतिदिन तीन -तीन ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमें पेंशन के सभी लाभार्थी आसानीपूर्वक अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र उपलब्ध करवा सकेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में आधार सीडिंग एवं बैंक में ई-केवाईसी करवाने हेतु भी लाभुकों को प्रेरित किया।
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को लेकर शिविर का आयोजन

By NEWS SPDi7
On: Monday, July 14, 2025 2:44 AM

---Advertisement---