- तीनपहाड़ थाना पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी कामयाबी
- राजमहल एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
- राजमहल से धनंजय हलदार की रिपोर्ट:
राजमहल(झारखण्ड) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते दिनों पुलिस अधीक्षक साहिबगंज के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीगढ़ के पास एक लड़का अपने पास अवैध हथियार रखा हुआ है।जिसे लेकर वो घुमता है और आस-पास के लोगों में भय का महौल पैदा करता है।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा सूचना के सत्यापन के बाद ग्राम हाथीगढ़ स्थित सुजन मुखर्जी पिता रोहित मुखर्जी के घर से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।हथियार बरामद के बाद सूजन मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तीनपहाड़ थाना कांड संख्या 96/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।वहीं छापेमारी दल में तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे, एसआई महेन्द्र कुमार, एसआई शाहिद अहमद खाँ सहित अन्य उपस्थित थे।