---Advertisement---

बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त पहल

On: Tuesday, July 1, 2025 12:05 AM
---Advertisement---

दुर्ग में बच्चों की सुरक्षा पर प्रशासन और पुलिस की अहम बैठक

छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट

दुर्ग(छत्तीसगढ़) : दुर्ग जिला प्रशासन और पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक संयुक्त पहल की है। इसी कड़ी में  जिले के सभी हायर और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 189 स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया।बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों से जुड़े विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करना था। इसमें सड़क सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता, स्कूल बसों की नियमित जांच, और साइबर अपराधों जैसे महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। जिला प्रशासन और पुलिस का लक्ष्य है कि बच्चों को एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए। इस बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर, आगे चलकर बच्चों को भी इन सभी महत्वपूर्ण सुरक्षा पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ताकि वे स्वयं भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक और सशक्त बन सकें। एसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने कहा कि आज जो कार्यशाला प्राचार्यों के साथ की गई है यह काफी महत्वपूर्ण है । बच्चों को  इसका लाभ शत प्रतिशत मिलेगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा जिला प्रशासन और पुलिस की अनूठी पहल है। बच्चों को कई प्रकार की जानकारी तो मिलेगी ही,साथ ही जो फैसला बच्चों को थाना विजिट करवाने का लिया गया है वह अद्भुत है । बच्चों में भय का वातावरण समाप्त होगा और पुलिस के साथ मजबूत रिश्ता बनेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment