22 ग्राम ब्राउन शुगर तथा हजारो रुपया नगद और मोबाइल बरामद
नशीले पदार्थों के तस्करी मामले में वर्ष 2019 में भी जा चुका है जेल
पाकुड़(झारखंड) :झारखंड के संथालपरगना में इन दिनों ब्राउन शुगर तस्करों की गतिविधि बढ़ती जा रही है।विशेष कर संथालपरगना के जिला साहिबगंज व पाकुड़ में लगातार ब्राउन शुगर की बरामदगी जैसे मामले, प्रशासनिक महकमे व समाज के लिए चिंता की विषय बनती जा रही है।जानकारों का माने तो पाकुड़ व साहिबगंज से सटे सीमावर्ती राज्य पश्चिमबंगाल के मुर्शिदाबाद जिला से ब्राउन शुगर की खेप भेजी जाती है।जिसे स्थानीय तस्करों द्वारा युवाओं को अपने जाल में फंसाकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई की जाती है।
बीते 16 जुलाई को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद को गुप्त सूचना मिली कि पाकुड़ थाना क्षेत्र के काकबोझना पुल के पास हाजीबुल शेख नामक एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने किया।
तलाशी के दौरान 22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काकबोझना पुल के पास हाजीबुल शेख, पिता मंजूर शेख, ग्राम काकबोझना, थाना पाकुड़ (मु.) को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 22 ग्राम ब्राउन शुगर, नगद 6740 रुपया तथा एक विवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में हाजीबुल ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है। पुलिस ने हाजीबुल शेख को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी)/22(सी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है। साथ ही नशे के कारोबार में शामिल अन्य तस्करों पर भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पूर्व में भी जा चुका है जेल
पुलिस के अनुसार, हाजीबुल शेख पूर्व में भी नशीले पदार्थों के तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। वर्ष 2019 में पाकुड़ (मु.) थाना कांड संख्या 145/19, दिनांक 26.12.19 धारा 21/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय ने उसे दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। फिर भी वह जेल से छूटने के बाद पुनः नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त हो गया।
टीम में ये भी थे शामिल
मु० थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, एसआई अनन्त साहा, एसआई मिथुन रजक, एएआई सुदामा साह तथा रिजर्व गार्ड छापेमारी टीम में शामिल थे।