
कोलकाता :गुरुदेव को स्मरण व श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु भारत सेवाश्रम संघ में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित की गई । देश व विदेश में स्थित संघ की विभिन्न शाखाओं में इस अवसर पर हजारों भक्त और शिष्य गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए।गुरुवार को कोलकाता के बालीगंज मुख्यालय के अलावा दक्षिण 24 परगना ज़िले के ग्रामीण सेवा केंद्र मन्मथपुर स्थित प्रणव मंदिर में भी बड़े ही श्रद्धा-भाव से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। आसपास के विभिन्न गाँवों से आए स्थानीय लोग एवं छात्र-छात्राएँ अपने गुरुदेव तथा भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद महाराज को पूजा और आरती के माध्यम से श्रद्धा अर्पित की।इस दिन प्रणव मंदिर में दस संन्यासियों ने लगभग दो हज़ार भक्तों एवं शिष्यों को साधना दीक्षा प्रदान की।उपरान्त सभी भक्त और शिष्य अपने-अपने दीक्षा गुरु तथा मूल शक्ति के दिव्य स्वरूप का सामूहिक पूजा-अर्चना और आरती के द्वारा सम्मान कर गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया।
