---Advertisement---

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन          

On: Saturday, July 19, 2025 2:18 AM
---Advertisement---

पाकुड़(झारखंड): भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त पाकुड़ से मुलाक़ात कर पाकुड़-दुमका मुख्य मार्ग पर हिरणपुर सुभाष चौक से रानीपुर मोड़ तक भीषण जर्जर सड़क को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही सुभाष चौक से रवींद्रनाथ चौक और वन चेक नाका से शहर कोल तक की सड़क मरम्मत कराने की भी बात कही।इस बावत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि ये सड़कें न सिर्फ जर्जर हैं, बल्कि आसपास का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों  को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों में जमा गंदा पानी दुर्घटना का कारण बन रहा है। टोटो व बाइक के पलटने, लोगों के गिरने तथा उन पर गंदे पानी के छींटे पड़ने की घटनाएं रोजमर्रा का हिस्सा बन गई हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

राहगीर परेशान

स्थानीय व्यवसायियों और नागरिकों ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से लगातार प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बरसात के मौसम में सड़कें नदी की तरह बह रही हैं और जगह-जगह जलजमाव के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई कि उक्त सड़कों का स्थाई समाधान अविलंब सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री रूपेश भगत, सोशल मीडिया संथाल परगना प्रभारी जयंत मंडल, आशीष सेन, संजीव साह और सौरव सेन शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment