---Advertisement---

भगवान जगन्रनाथ रथयात्रा से भक्तिमय हुआ राजमहल शहर

On: Saturday, July 5, 2025 10:57 PM
भगवान जगन्रनाथ रथयात्रा से भक्तिमय हुआ राजमहल शहर
---Advertisement---

राजमहल(झारखंड): नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 हाटपाड़ा से शनिवार को भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई भगवान बलभद्र व बहन सुभद्रा के भक्तिमय वातावरण में गाजे बाजे के साथ उल्टा रथयात्रा निकाला गया ।मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 6 बर्मन कॉलोनी सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर से 27 जून शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा निकाला गया था। जिसमें बर्मन कॉलोनी से आरंभ होकर रथ यात्रा गांधी चौक, कासिम बाजार, महाजन टोली से पुनः इसी रास्ते से नया बाजार मोड़ से पुनः रविवार हटिया होते हुए हाटपाड़ा मासीबारी बबलू हलदार के राधा कृष्ण मंदिर पहुंचा। उसके बार लगातार आठ दिनों तक भजन कीर्तन किया गया तथा आठ दिनों के बाद शनिवार को इसी रास्ते से वापस बर्मन कॉलोनी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचकर रथ यात्रा का समापन हुआ ।इस दौरान हजारों भक्तजनों ने भगवान जगन्नाथ के रथ का रस्सी खींच कर पूर्ण का भागी बने। मौके पर महादेव विश्वास, दीपांकर बर्मन, सुकुमार बर्मन, समीर बर्मन, प्रसनजीत विश्वास, रवि बर्मन, दीपकंकर विश्वास, भोला विश्वास सहित हजारों भक्तजन उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment