---Advertisement---

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मेला में  श्रद्धा और सेवा भाव से करना है काम –डॉ एनके चौधरी

On: Tuesday, July 1, 2025 12:39 AM
---Advertisement---

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सुल्तानगंज नगर परिषद सभागार में बैठक आयोजित

भागलपुर से भरत पोद्दार भागलपुर की रिपोर्ट

 भागलपुर(बिहार):जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदय कांत की अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारी को लेकर नगर परिषद सुल्तानगंज के सभागार में स्थानीय विधायक ललित नारायण मंडल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि श्रावणी मेला विश्व प्रसिद्ध मेला है और हमें श्रद्धा और सेवा भाव से काम करना है। उन्होंने कहा कि बालू का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रहना चाहिए तथा बालू की मोटाई 2 इंच से काम नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्थानीय श्रद्धालुओं को टीम बनाकर जांच कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने पथ निर्माण विभाग, बांका के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि बालू का भंडारण कहां-कहां है ,उसका जियो टैग लोकेशन उपलब्ध कराये ।  बालू महीन होनी चाहिए और उस पर लगातार पानी का छिड़काव होना चाहिए। बालू में कंकर पत्थर ना रहे इसका ध्यान रखा जाए।

  ब्रांड सामग्री का करे  प्रयोग:

 उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को भी अपने प्रखंड की टीम से भी इसकी जांच कर लेने हेतु निर्देशित किया की बालू का भंडारण कहां-कहां किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानदार किस ब्रांड की सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं, इसका चार्ट अपने दुकान पर लगाएंगे। साथ ही जो नगर परिषद सुल्तानगंज द्वारा रेट चार्ट उपलब्ध कराया जाएगा, उसे अपने दुकानों पर लगाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार का कष्ट नहीं हो।इससे दुकानदार को भी फायदा होगा, उन्हें बार-बार किसी सामान की कीमत बताने नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पीएचइडी, शौचालय की साफ- सफाई दुरुस्त करवा लें साथ ही अपने चापाकल की जांच करवा लें कि उसमें पानी आ रहा है या नहीं । उन्होंने कहा कि कच्ची कांवरिया पथ में दुकान एक कतार में एक ही ओर लगे, ताकि कावंरिया गण को जाने में कोई असुविधा ना हो।

  लाइन के अंदर ही अपनी दुकान लगाये दुकानदार : 

 ग्रामीण क्षेत्र के कांवरिया पथ की साफ सफाई करने के लिए संबंधित मुखिया जी को निर्देशित करने का आदेश दिया गया।  उन्होंने कहा कि पक्की सड़क पर दोनों और ढाई फीट छोड़कर उजली पट्टी की पेंटिंग हो जाए। इससे कांवरिया गण के पांव में छाले नहीं पड़ते हैं। साथ ही दुकानदार खींची गई लाइन के अंदर ही अपनी दुकान लगाएंगे। अगर वह इसका अनुपालन नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी।

 विभिन्न विभागों  की समीक्षा की गई  :

बैठक में मेला की तैयारियों को लेकर सभी विभागों  की समीक्षा की गई। सभी विभागों के पदाधिकारीयो  ने अपने-अपने विभाग की तैयारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया।जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग को अपने लूज तारों को दुरुस्त कर लेने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावे बैठक में साफ सफाई, सड़कों की मरम्मती, ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव, कचरे का उठाओ, सुरक्षा व्यवस्था, घाटों पर जालीयुक्त बेरीकटिंग, लॉकर की व्यवस्था, पांडा का पंजीकरण, मेला नियंत्रण कक्ष, मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की गई। इस क्रम में बताया गया कि जहाज घाट और सीढ़ी घाट पर एक-एक एंबुलेंस रहेगा।

घाटों पर एसडीआरएफ के साथ गोताखोर लगातार करेंगे गस्ती:

जिलाधिकारी ने संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क को श्रावणी मेला के लिए फ्लेक्स का आकर्षक डिजाइन बनवाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सूचना केंद्र, विभागीय प्रदर्शनी एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की भी चर्चा की गई तथा महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर भी प्रचारित करने का निर्देश दिया गया। ताकि किसी प्रकार की कठिनाई होने पर श्रद्धालु उस नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकें।विभिन्न वाहन पड़ाव स्थल पर तथा मेला क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्थित रखने को लेकर ट्रैफिक डीएसपी को ट्रैफिक प्लान का एक विज्ञापन प्रसारित करवाने हेतु निर्देशित किया गया ।  ताकि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रह सके।घाटों पर एसडीआरएफ के साथ गोताखोर लगातार गस्ती करेंगे। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले में पूर्णतया सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी। पुलिस सदा लिबास में भी रहेंगे। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहेगी।बैठक में नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति राजकुमार गुड्डू एवं उप सभापति श्रीमती नीलम देवी तथा सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी एवम् स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment