---Advertisement---

प्रदेश के किसान त्रस्त औऱ जवान बेरोजगार घूम रहे है-जरिता लैत फलांग

On: Wednesday, July 2, 2025 9:46 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट:
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रायपुर प्रवास को लेकर छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैत फलांग ने रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन को लेकर रणनीति बनाई।उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए जरिता लैत फलांग ने बताया कि
किसान जवान व संविधान जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रहे है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान त्रस्त है औऱ जवान बेरोजगार घूम रहे है l वहीं सविधान का उल्लंघन हो रहा है l
छत्तीसगढ़ पांचवी अनुसूची क्षेत्र है।जिसमें संविधान का उल्लंघन हो रहा है।महिलाये भी यहां सुरक्षित नहीं है।वहीं अमित शाह के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर जरिता लैत फलांग ने कहा कि भाजपा कोई भी काम बिना स्वार्थ के नहीं करती l लगातार दौरे के पीछे जरूर कोई न कोई स्वार्थ छिपा है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से विकास भाग गया है l
विकास दूर दूर तक दिखाई नहीं देता है। प्रदेश में सड़को की हालत खराब है।यंहा सुशासन नहीं बल्कि कुशासन राज चल रहा है। शराब की बात करने से भी अब भाजपा सरकार परहेज करती है।बड़े दुख की बात है कि 10 हज़ार 4 सौ स्कूल बंद कर दिये ज्ञे है। 14 सौ से ज्यादा मधुशालाये खोल दिया गया l उन्होंने कहा कि भाजपा यह चाहती है कि पहले मधुशाला फिर पाठशाला आये lमौके पर पार्टी के कई पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment