---Advertisement---

बाल यौन शोषण एवं तस्करी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए बनी रणनीति

On: Thursday, July 17, 2025 10:58 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड): जिला पंचायत राज पदाधिकारी  अनिल कुमार की अध्यक्षता में  डीपीआरसी भवन के सभागार में झारखंड विकास परिषद के तत्वावधान में बाल यौन तस्करी समस्या, कारण और समाधान विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विकास परिषद की माननी सचिव सुवासिनी सोरेन उपस्थित रहीं। उन्होंने बाल यौन शोषण एवं तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे जड़ से समाप्त करने हेतु सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।

कई संस्थानो के प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता

प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजागरूकता बढ़ाना एवं बाल यौन शोषण एवं तस्करी जैसी गंभीर समाजिक समस्या से निपटने हेतु प्रभावी रणनीतियाँ विकसित करना था।इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं मंथन संस्था के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहभागिता दी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बाल तस्करी, बाल श्रम, एवं बाल अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उपस्थित प्रतिभागियों को संवैधानिक एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।

सामाजिक असमानता से कराया गया अवगत   

सभागार में मौजूद प्रतिभागियों को बाल यौन तस्करी के प्रमुख कारण  जैसे गरीबी, अशिक्षा, पारिवारिक उपेक्षा और सामाजिक असमानता  से अवगत कराया गया। साथ ही इससे निपटने हेतु व्यवस्थित कार्य योजना साझा की गई।कार्यक्रम का समापन सामूहिक चर्चा एवं संकल्प के साथ किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिले में बाल तस्करी को जड़ से मिटाने के लिए सभी संबंधित संस्थान मिलकर सतत एवं समन्वित प्रयास करेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment