पाकुड़(झारखंड) : जिले के मालपहाड़ी ओपी कांड संख्या-153/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(1), 192(2), 190, 126(2), 115(2), 118(1), 117(2), 109 एवं 27 आर्म्स एक्ट व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले में आरोपी मोती शेख उर्फ मोतीबुल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में पाकुड़ मालपहाड़ी थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोती शेख, पिता स्वर्गीय जमशेद शेख, ग्राम झिकरहट्टी, थाना पाकुड़ (मु0), जिला पाकुड़ निवासी है। उसे दिनांक सोमवार को विधिवत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।