सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने देर रात्रि सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
साहेबगंज(झारखंड):सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बीती रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर, विभिन्न वार्डों और विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयु) का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबन्धन को कई दिशा निर्देश दिया।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की अस्पताल परिसर में पुराने आईईसी सामग्रियों को तत्काल हटाया जाए,ड्रेसिंग रूम एवं आईपीडी वार्ड की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।अस्पताल के पिछे (बैकयार्ड) में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था (लाइट) की व्यवस्था की जाए।इस क्रम में उन्हूने एसएनसीयु में ट्रांसपोर्ट इन्क्यूबेटर मशीन की स्थिति के बारे में स्टाफ से जानकारी ली।

संक्रमण नियंत्रण के सभी मानकों का करे पालन
सिविल सर्जनडॉ पासवान ने एसएनसीयु में चल रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुस्कान प्रमाणन हेतु निर्धारित सभी मापदंडों की पूर्णता तत्काल सुनिश्चित किया जाए। कहा कि नवजात शिशुओं की देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता है।इसके अतिरिक्त उन्होने स्टेपडाउन वार्ड का भी निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने वार्ड की स्वच्छता, बेड की स्थिति, माताओं एवं नवजातों को दी जा रही सुविधाओं की बारीकी से जांच की।उन्होंने प्रभारी डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमण नियंत्रण के सभी मानकों का पालन किया जाय तथा रिकॉर्ड संधारण व्यवस्थित हो।देखभाल की गुणवत्ता में कोई कमी न हो।कहा की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जिला स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।