निदेशक द्वारा की गई निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक पाए गये अनुपस्थित
साहिबगंज(झारखंड): बीते 24 जुलाई को आई०टी०डी०ए० परियोजना निदेशक द्वारा अनुसूचित जनजातीय बालिका उच्च विद्यालय, बरहेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय के दो शिक्षक वीलाश मुर्मू एवं कहकशा तरन्नुम बिना पूर्व सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित थे।
बच्चों के प्रति असंवेदनशीलता
यह कृत्य विद्यालय की निर्धारित सेवा शर्तों का उल्लंघन है एवं पीवीटीजी बच्चों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उक्त शिक्षकों का यह व्यवहार न केवल कार्य के प्रति लापरवाही को उजागर करता है,बल्कि उनके कर्तव्य पालन में मनमानेपन की पुष्टि भी करता है।परियोजना निदेशक द्वारा इस आधार पर दिनांक 24.07.25 का मानदेय भुगतान स्थगित कर दिया गया है।
समयसीमा में दे स्पष्टीकरण
निदेशक द्वारा दोनों शिक्षकों से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि किस परिस्थिति में वे विद्यालय में अनुपस्थित थे, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।निदेशक ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयसीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो इसे एकपक्षीय रूप से कार्यत्याग की श्रेणी में माना जाएगा एवं आगे की प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।अपने अधीनस्थ संस्थानों में अनुशासन, सेवा शर्तों एवं बच्चों के हितों की रक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।