---Advertisement---

बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्रों में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन

On: Sunday, August 3, 2025 8:23 PM
---Advertisement---

स्वास्थ्य विभाग के  26  सदस्यों की  टीमों ने बोट के माध्यम से पहुँचाई जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं

साहिबगंज(झारखंड):जिले में लगातार गंगा का जलस्तर में वृद्धि हो रही है।कई गांवो में बाढ़ का पानी घुस गया है।जिले के  सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामदेव पासवान के नेतृत्व में रविवार को  साहिबगंज सदर प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र रामपुर दियारा, गरम टोला, हरप्रसाद एवं गरम घाट जैसे दूरस्थ एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 26 स्वास्थ्य टीमों ने बोट के माध्यम से पहुँच कर सेवा दी।

दवाओं का नि:शुल्क वितरण

इस बावत डॉ पासवान ने बताया की दियारा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में रह रहे ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के दौरान  गर्भवती महिलाओं की जाँच,नियमित टीकाकरण,सिकल सेल, एनीमिया एवं मलेरिया की जाँच एवं उपचार,गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं आवश्यक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। सिविल सर्जन द्वारा लोगों को बताया की सभी के स्वस्थ्य रहने हेतु जन भागीदारी एवं जन जागरुकता अति आवश्यक है।

समस्याओं का निराकण को लेकर किया गया जागरूक

आयुष्मान कार्ड,मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना,मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड, गर्भवती महिलाओं के लिए ममता वाहन की सुविधा, बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों से आए गर्भवती महिलाओं को पूर्ण रूप से निःशुल्क आवागमन हेतु समुचित निःशुल्क व्यवस्था की गई है।प्रसव से  01 सप्ताह पूर्व अस्पताल में भर्ती होने ,बच्चों के नियमित टीकाकरण को समय पर कराने तथा समस्या होने पर संबंधित सहिया एवं एएनएम दीदी से निराकरण के लिए  साझा करने हेतु जागरूक किया गया।

सक्रिय भागीदारी निभाई

शिविर में डॉ. महमूद आलम (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी), डीएमएफटी परियोजना पदाधिकारी  पल्लवी दास, सहायक आदित्य कुमार, डीपीसी संदीप कुमार, आरबीएसके टीम, सीएचओ, एएनएम, डब्लूएचओ और स्कूल फाउंडेशन टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment