संभागायुक्त ने किया राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा,दिए कई दिशा निर्देश
छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट
खैरागढ़ (छत्तीसगढ़):दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे राजस्व संबंधी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। विशेष रूप से ई-कोर्ट में न्यायालयवार प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों, अविवादित एवं विवादित खाता विभाजन, नामांतरण, सीमांकन, व्यपवर्तन, त्रुटि सुधार (अ-7-3), भू-अभिलेखों में नामकरण (अ-7), वृक्ष कटाई अनुमति, नक्शा बटांकन, डिजिटल हस्ताक्षर, प्रमाण-पत्र जारी करने तथा किसान पंजीयन व डिजिटल फसल गिरदावरी (डीसीएस) से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
कार्यो को निर्धारित समय सीमा में करे पूर्ण
बैठक में संभागायुक्त श्री राठौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण किया जाए। ताकि आम नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि भू-अभिलेखों में त्रुटियों को प्राथमिकता के साथ सुधारा जाए। जिससे राजस्व अभिलेखों की सटीकता बनी रहे।उन्होंने डिजिटल सिग्नेचर प्रक्रिया, नक्शा बटांकन, जियो-रिफरेंसिंग, स्वामित्व योजनांतर्गत वित सर्वेक्षण, वनभूमि सर्वेक्षण जैसे तकनीकी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने किसानों के पंजीयन और डिजिटल गिरदावरी के कार्यों में विशेष सावधानी बरतने की बात कही। जिससे राज्य शासन की योजनाओं का लाभ समय पर किसानों तक पहुंच सके।
लापरवाही पाए जाने पर की जाएगी कारवाई
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी राजस्व अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।संभागायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करते हुए जनहित से जुड़े सभी मामलों का निष्पक्ष और पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित करें।