गोष्ठी के दौरान कांडो का जल्द निष्पादन करने ,अपराध पर नियन्त्रण करने ,रात्री गश्ती बढ़ाने सहित कई दिशा निर्देश दिए
पाकुड़(झारखंड): शनिवार को नगर थाना परिसर में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने की। इस दौरान पुलिस निरीक्षक श्री दास ने नगर प्रभाग के थानों में दर्ज कांडों की बारी-बारी से समीक्षा की । समीक्षा के दौरान लंबित कांडों का निष्पादन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । क्षेत्र में रात्री गश्ती बढ़ाने ,अपराधियों पर अंकुश लगाने , अपराध पर नियंत्रण को लेकर भी विशेष ध्यान देने सहित कई दिशा निर्देश उपस्थित पुलिस अधिकारीयो को दिया गया। मौके पर मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे। वही मुफस्सिल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने मुफस्सिल व महिला थाना में दर्ज मामले की बारी-बारी से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर मुफस्सिल व महिला थाना प्रभारी मौजूद थी।