कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जन संपर्क बढ़ाने का दिए निर्देश
कार्यक्रम के दौरान जन समस्याओं से हुए अवगत
पाकुड़(झारखंड) : कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की तथा पार्टी की सांगठनिक मजबूती पर जोर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की। इधर कार्यकर्ताओं ने गांवो से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखा । कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण सड़कों की दुर्दशा, अनियमित विधुत आपूर्ति, स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली और सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जैसे अहम मुद्दे को प्रमुखता से रखा।
योजनाओं का सही क्रियान्वयन बेहद ज़रूरी
तनवीर आलम ने कार्यकर्ताओं की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुँचाने का भरोसा दिलाया।इस दौरान कुछ फरियादी भी अपने व्यक्तिगत मामलों को लेकर पहुंचे, उनकी समस्याओं का उन्होंने ऑन द स्पॉट समाधान भी किया । तनवीर आलम ने यह भी कहा कि पाकुड़ जैसे सीमावर्ती और आदिवासी बहुल क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन बेहद ज़रूरी है।
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विशेष रूप से ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में जहां लोग अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। कहा की कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता जनसेवा है। इस संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। तनवीर आलम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान करे,जन समस्याओं को सरकार तक पहुँचाएं और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें।
ये भी थे उपस्थित
मौके कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम ,जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, पर्यवेक्षक अशोक दास, देबू विश्वास, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज , जिला सचिव सेलिम हुसैन, सोशल मीडिया पाकुड़ जिला अध्यक्ष पियारुल इस्लाम, महिला जिला अध्यक्ष शहनाज बेगम, युवा जिला अध्यक्ष बिलाल शेख,पाकुड़ जिला अध्यक्ष ओबीसी विभाग अमीर हमजा उर्फ मिस्टर, हबीबुर रहमान, जहीरुल इस्लाम, नजरुल इस्लाम जलालुद्दीन ,अकबर,सानू शेख, तारानगर के मोहम्मद नसीम के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।