---Advertisement---

समर्पण हो तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है:उपायुक्त

On: Saturday, August 2, 2025 9:08 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड): नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत साहिबगंज जिले में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन सिदो-कान्हू सभागार परिसर में शनिवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त हेमंत सती ने की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया एवं मंडरो प्रखंड द्वारा विकास संकेतकों में प्राप्त एक सौ प्रतिशत  उपलब्धियों पर संबंधित अधिकारियों, कर्मियों और सामुदायिक प्रतिनिधियों को बधाई दी।

सफलता के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

यह कार्यक्रम विशेष रूप से 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक मंडरो प्रखंड में चलाए गए सम्पूर्णता अभियान सप्ताह की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था । इस अभियान का उद्देश्य  गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण, तथा डायबिटीज और हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग जैसे महत्वपूर्ण विकास संकेतकों में एक सौ प्रतिशत  लक्ष्य प्राप्त करना था ।

जिले ने की उपलब्धियाँ हासिल

जानकारी के अनुसार सितंबर 2024 के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप साहिबगंज जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जो जिले के समग्र विकास और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। आकांक्षी जिला कार्यक्रम  के अंतर्गत 9 से 11 माह के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण दर 119% तक पहुँचकर लक्ष्य से भी अधिक प्राप्त किया गया है। सभी विद्यालयों में बिजली की सुविधा सुनिश्चित करते हुए एक सौ प्रतिशत  लक्ष्य प्राप्त किया गया है। साथ ही, शैक्षणिक सत्र प्रारंभ के एक माह के भीतर सभी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण सुनिश्चित कर इसे जीरो प्रतिशत  से बढ़ाकर एक सौ प्रतिशत किया गया है ।जो प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है।

सौ प्रतिशत  लक्ष्य प्राप्त

वहीं,आकांक्षी प्रखंड  कार्यक्रम(मंडरो)  के अंतर्गत भी गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में एएनसी पंजीकरण 75 प्रतिशत  से बढ़ाकर 100 प्रतिशत  तक किया गया। साथ ही, डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण में भी सभी संकेतकों में 100 प्रतिशत  लक्ष्य प्राप्त कर महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की गई है। ये उपलब्धियाँ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और समस्त विभागीय टीमों की समन्वित प्रयासों और जनभागीदारी का प्रतिफल हैं।इस अवसर पर उपायुक्त  हेमंत सती ने कहा की संपूर्णता अभियान के माध्यम से हमने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि समर्पण हो, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। आज मंडरो प्रखंड ने हमें यह दिखाया कि एकजुट प्रयास कैसे ज़मीनी बदलाव ला सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ़ एक शुरुआत है। साहिबगंज जिले को आकांक्षी से प्रेरणादायी जिलों की सूची में लाने की दिशा में हमारा यह प्रयास अब और तेज़ होगा।”

आत्मनिर्भर जिले के रूप में होगा स्थापित

उपायुक्त श्री सती ने कहा की आने वाले तीन महीनों के लिए हमारी स्पष्ट कार्य योजना तैयार है। जिसमें चार प्रमुख बिंदुओं पर हम पूरी ताक़त से कार्य करेंगे।

जिसमे स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय आकांक्षा हाट  की स्थापना की जाएगी। ताकि जिले के महिला समूहों और ग्रामीण हस्तशिल्पकारों को एक स्थायी विक्रय मंच मिल सके।

नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आकांक्षी प्रखंड मंडरो में सितंबर माह के अंत तक सभी सूचकांकों में 100 प्रतिशत  उपलब्धि दर्ज करने हेतु मिशन मोड में काम किया जाएगा।

जिला स्तर पर एक डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। जिससे हमारे ग्रामीण एवं शहरी विद्यार्थियों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दिया जा सके और वे बदलती दुनिया के साथ कदम से कदम मिला सकें।

और सबसे महत्वपूर्ण  आदिम जनजातियों के युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से पुरानी परंपरागत खादों और जल स्रोतों में मत्स्य पालन को पुनर्जीवित किया जाएगा। इस योजना के लिए 14 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे न केवल आजीविका बढ़ेगी बल्कि सांस्कृतिक पुनरुत्थान भी होगा।

उन्होंने कहा की हमारा लक्ष्य स्पष्ट है ।सभी की भागीदारी , कर्मियों की निष्ठा  और एक सुनियोजित दृष्टिकोण से साहिबगंज को समावेशी, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर जिले के रूप में स्थापित करना है।

आकांक्षा हाट ने दिखाई महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की झलक

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री सती द्वारा आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया गया। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की गई। हाट में रेशम उत्पाद, बाँस से बने सजावटी सामान, हर्बल साबुन, जूट बैग एवं अन्य हस्तशिल्प प्रदर्शित किए गए। इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराना था।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड और पीएमईजीपी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जिससे युवाओं और उद्यमियों को स्वरोजगार के नए अवसरों की जानकारी मिली।

सम्मान और संकल्प

समारोह के दौरान  कर्मियों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने अभियान को ज़मीनी स्तर तक सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालयों के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और लोगों को सशक्त, स्वच्छ एवं समावेशी साहिबगंज का संदेश दिया।यह आयोजन न केवल मंडरो प्रखंड की सफलता का उत्सव था, बल्कि यह जिले के आकांक्षी से प्रेरणादायी जिले बनने की यात्रा में एक ऐतिहासिक कदम भी सिद्ध हुआ।

ये भी थे उपस्थित

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त  सतीष चंद्रा, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, सिविल सर्जन डॉ. राम देव पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी  प्रमोद एक्का, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी छोटेश्वर दास, जिला शिक्षा अधीक्षक  कुमार हर्ष, जिला मत्स्य पदाधिकारी  वीरेंद्र कुमार वन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी  अमितेश रंजन, डीपीएम (जेएसएलपीएस) मार्टिन तारीख, नगर परिषद के प्रतिनिधि अभिषेक सिंह तथा आकांक्षी प्रखंड फैलो (नीति आयोग)  मनीष कुमार मिश्रा सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment