---Advertisement---

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर समाज के लिए अत्यंत आवश्यक: सुरभि

On: Thursday, July 31, 2025 2:53 AM
---Advertisement---

कोलकाता:आयकर कर्मचारी महासंघ बंगाल सर्कल के तत्वावधान में 30वां कॉमरेड पुष्पेन्दु सेन स्मारक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर बुधवार को कोलकाता के धर्मतला स्थित आयकर भवन में आयोजित हुआ। इस शिविर में 500 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो कि निस्संदेह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। शिविर शुरू होने से पहले ही 284 रक्तदाता रक्तदान कर चुके थे। दिन के अंत तक यह संख्या 500 के पार पहुंच गई।

महिला रक्तदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय

विशेष रूप से, महिला रक्तदाताओं की भागीदारी इस बार काफी उल्लेखनीय रही। जो समाज में बढ़ती जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाता है।इस अवसर पर आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण,आईटीईएफ  के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। उनकी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।आईटीईएफ केवल कोलकाता ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न उप-कार्यालयों में भी हर वर्ष ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है ।

मानवता के प्रति समर्पण

जिससे उसकी सामाजिक प्रतिबद्धता और मानवता के प्रति समर्पण स्पष्ट झलकता है।इस अवसर पर आयकर विभाग, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम क्षेत्र की प्रिंसिपल कमिश्नर सुरभि वर्मा गर्ग ने कहा कि वर्तमान समय में जब राज्य के विभिन्न ब्लड बैंकों और अस्पतालों में रक्त की भारी कमी देखी जा रही है, ऐसे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।इस कार्यक्रम में कमिश्नर (प्रशासन) ए. के. सिंह भी उपस्थित थे, जिनके साथ अन्य गणमान्य अतिथि भी इस अवसर की गरिमा बढ़ाने के लिए मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment