---Advertisement---

गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए :कलेक्टर

On: Monday, July 28, 2025 2:51 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट

खैरागढ़(छत्तीसगढ़):केसीजी के जिला कलेक्टर  इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट) प्रमाणित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिपलाकछार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर (ओ टी), अस्पताल परिसर, योगा पटल और डेली ओपीडी कक्ष का जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर  चंद्रवाल ने अस्पताल की संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने, स्वच्छता बनाए रखने और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली एवं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की स्थिति की समीक्षा की।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए

इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र के अधिकतम नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुँचना प्रशासन की प्राथमिकता है।कलेक्टर चंद्रवाल ने आश्वासन दिया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment