---Advertisement---

पाकुड़ : 726 ग्राम गांजा के साथ बेलडांगा प्यादापुर से दुलाल गिरफ्तार

On: Monday, July 28, 2025 2:09 AM
---Advertisement---

पाकुड़(झारखंड):इन दिनों मादक पदार्थो का तस्करी करने वालो पर जिला पुलिस द्वारा करारा प्रहार की जा रही है। मादक पदार्थो का  तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पाकुड़ प्रशासन  को एक बड़ी  सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर एल्फ्रेड मुर्मू के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलडांगा प्यादापुर में विशेष छापेमारी कर अवैध गांजा की बरामदगी की गई है ।

गुप्त सुचना पर छापेमारी

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी निधि दिद्वेदी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पाकुड़ नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास के साथ एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान बेलडांगा प्यादापुर निवासी दुलाल रविदास, पिता गांगों रविदास के घर से कुल 726 ग्राम गांजा बरामद की ।साथ ही  एक बड़ा और एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, लगभग 250 ग्राम गांजा पैकिंग के लिए प्रयुक्त प्लास्टिक पैकेट, 2920 रुपया नगद और एक स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है । इस कार्रवाई के बाद पाकुड़ नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत कांड संख्या 203/2025 दर्ज किया गया है।

छापेमारी जारी

पुलिस ने बताया की घटनास्थल से फरार चल रहे आरोपी दुलाल रविदास को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत  न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।

छापेमारी में थे शामिल

इस विशेष अभियान में बीडीओ समीर एल्फ्रेड मुर्मू के साथ थाना प्रभारी प्रयाग दास, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल गुप्ता, विनोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी, सुशीला माड़ी, कांस्टेबल रिकू यादव और आरक्षी संख्या 182 गंगा सागर शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ इस प्रकार की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment