सिदो–कान्हू सभागार में नवनियुक्त चौकीदारों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
चौकीदारों को अपने थाना एवं पंचायत क्षेत्र से नियमित समन्वय बनाए रखने का निर्देश
साहिबगंज(झारखंड): सिदो-कान्हू सभागार में जिला प्रशासन द्वारा नवनियुक्त चौकीदारों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने की।कार्यशाला में जिले के नवनियुक्त चौकीदारों को उनके कर्तव्यों, अधिकारों, प्रशासनिक संरचना में भूमिका और विधि व्यवस्था से जुड़े दायित्वों की व्यापक जानकारी प्रदान की गई। यह कार्यक्रम चौकीदारों को पारंपरिक भूमिका से आगे बढ़ाकर एक मल्टीटास्किंग, तकनीकी रूप से दक्ष सहयोगी के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

चौकीदार अब बनेंगे तकनीकी सहयोगी
उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा की जिला प्रशासन ने शिक्षित और तकनीकी समझ रखने वाले चौकीदारों की नियुक्ति की है। अब चौकीदार सिर्फ चौकीदारी नहीं करेगा, बल्कि कंप्यूटर संचालन, सूचना संग्रहण, रिपोर्टिंग और प्रशासनिक आदेशों के अनुपालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। चौकीदारों से मल्टीटास्किंग कार्य लिया जाएगा। वे शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।उन्होंने चौकीदारों को प्रशासन की आँख और कान बताते हुए जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदारी, सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपील की।
वरीय पदाधिकारियों ने दिए दिशा निर्देश
कार्यशाला में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों ने एक-एक कर मंच से नवनियुक्त चौकीदारों को संबोधित किया। उन्होंने अपने-अपने विभागीय अनुभवों को साझा करते हुए चौकीदारों को विधि व्यवस्था, ग्राम सुरक्षा, सूचना रिपोर्टिंग, जनता से संवाद, एवं योजना क्रियान्वयन के लिए उपयोगी दिशानिर्देश दिए।प्रशिक्षण कार्यशाला में बताया गया कि चौकीदारों को अपने थाना एवं पंचायत क्षेत्र से नियमित समन्वय बनाए रखना है।
चौकीदार गांव की सूचना तंत्र का आधार हैं
प्रशिक्षण के दौरान चौकीदारों को दिशा निर्देश देते हुए बताया गया की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित थाना या प्रशासन को देना अनिवार्य होगा।सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति की निगरानी करनी होगी।अपने कार्यों को ईमानदारी एवं संवेदनशीलता से करना होगा।कार्यशाला में चौकीदारों को यह भी समझाया गया कि वे गांव की सूचना तंत्र का आधार हैं, इसलिए उनका सजग रहना प्रशासन की त्वरित कार्यवाही के लिए अत्यंत आवश्यक है।
ईमानदारीपूर्वक सेवा की शपथ
प्रशिक्षण के समापन पर चौकीदारों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने विचार साझा किए और प्रशिक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। चौकीदारों ने भरोसा दिलाया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ करेंगे।कार्यक्रम का समापन सभी चौकीदारों द्वारा ईमानदारीपूर्वक सेवा की शपथ के साथ हुआ।
ये भी थे उपस्थित
इस अवसर पर सामान्य शाखा प्रभारी सुनीता किस्कु, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी (साहिबगंज) अमर जॉन ऐन्द, अनुमंडल पदाधिकारी (राजमहल) सदानंद महतो, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय कुमार कुशवाहा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, राज्य कर पदाधिकारी अमीन अंसारी तथा जिले के सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।