---Advertisement---

कटाव प्रभावित क्षेत्रों में तत्कालिक सुरक्षा कार्य करे आरंभ : उपायुक्त

On: Sunday, July 27, 2025 1:20 AM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):जिला  के उपायुक्त हेमंत सती ने शनिवार को  बरहरवा प्रखंड के गुमानी नदी से प्रभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नक्सीमल, चांदपुर एवं बिनोदपुर गांवों का स्थल निरीक्षण कर बाढ़ की स्थिति तथा  ग्रामीणों की समस्याओं तथा एवं उपायों का जायजा लिया। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन उनके साथ है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

आवश्यक कदम उठाने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कुछ स्थानों पर सड़क एवं मिट्टी का गंभीर कटाव हो रहा है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही एवं सुरक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्री सती ने गंगा पंप नहर तथा सूक्ष्म सिंचाई प्रमंडल को मौके पर जाकर समस्या का आकलन करने और कटाव रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कटाव प्रभावित क्षेत्रों में तात्कालिक सुरक्षा कार्य आरंभ किए जाएं, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक समाधान की दिशा में भी कार्य योजना तैयार की जाए।ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment