---Advertisement---

अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

On: Friday, July 25, 2025 1:06 AM
---Advertisement---

पाकुड़(झारखंड) : सदर प्रखंड के ग्रामीणों ने अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान होकर बुधवार देर रात पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अभियंताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम में सदर प्रखंड के चांचकी, जानकीनगर सहित आसपास के गांव के हजारों ग्रामीण शामिल हुए।

सैकड़ों वाहन जाम में फंसे, यात्रियों को भारी परेशानी

सड़क जाम की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी। जाम के कारण पत्थर से लदे सैकड़ों ट्रक और यात्री वाहन घंटों तक फंसे रहे। इससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

8 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

ग्रामीणों ने बताया कि उमस भरी गर्मी में 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली नहीं रहने से बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक कठिनाई हो रही है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं छोटे दुकानदारों का कारोबार भी ठप पड़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा तो कर रही है लेकिन सच्चाई इसके उलट है।

अनिश्चितकालीन जाम की चेतावनी

ग्रामीणों ने कहा कि बुधवार आधी रात से ही सड़क जाम किया गया है और यदि विद्युत आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन सड़क जाम किया जाएगा।

बिजली की कमी से लोड शेडिंग की जा रही है

इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आशीष कुमार पटेल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। इस कारण लोड शेडिंग कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के बल्लभपुर और मालपहाड़ी फीडर को 20 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, लेकिन मात्र 8 मेगावाट ही बिजली मिल रही है। मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment