उपायुक्त ने 22वीं बार किया रक्तदान,
पाकुड़ में तीसरी बार किया रक्तदान
पाकुड़(झारखंड) : जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान बेहद जरूरी है। यह बात उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को रक्तदान शिविर के दौरान कही। उपायुक्त ने खुद 22वीं बार रक्तदान किया, जो पाकुड़ जिले में उनका तीसरा रक्तदान था।प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले के सभी प्रखंडों में हर माह की 24 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को भी यह शिविर पुराने सदर अस्पताल पाकुड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया में लगाया गया।
सभी से रक्तदान करने की अपील
शिविर में उपायुक्त मनीष कुमार के साथ विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर पवन कुमार, प्रभारी डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, गोपनीय कार्यालय के कर्मचारी मो. एहतेशाम उर्फ रवि, पीएमयू सेल के कर्मियों समेत कई लोगों ने रक्तदान किया।उपायुक्त ने कहा कि जिले की जनसंख्या का कम से कम एक प्रतिशत रक्त यूनिट ब्लड बैंक में हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में किसी को परेशानी न हो। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील की।शिविर में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों ने भी स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। मौके पर उपायुक्त और सिविल सर्जन ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया।