---Advertisement---

बिजली कटौती और बहाली की स्थिति की जानकारी उपभोक्ताओं को समय पर दे-डीसी

On: Friday, July 25, 2025 12:45 AM
---Advertisement---

पाकुड़(झारखंड):  जिले में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने लापरवाही बरतने पर कनीय अभियंता (जेई) और सहायक अभियंता (एई) के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया।

बिजली कटौती की जानकारी उपभोक्ताओं को देना होगा सुनिश्चित

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बिजली कटौती और बहाली की स्थिति की जानकारी उपभोक्ताओं को समय पर दी जानी चाहिए, ताकि उन्हें परेशानी न हो। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को मुख्यमंत्री झारखंड उज्जवल योजना के तहत छूटे हुए सभी घरों में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत तय लक्ष्य के अनुसार पाकुड़ शहरी उपमंडल में 60, पाकुड़ ग्रामीण उपमंडल में 40 तथा अमड़ापाड़ा उपमंडल में 20 कनेक्शन इस माह के भीतर कराने का निर्देश दिया।साथ ही,जिले के सभी विद्यालयों,अस्पतालों,नर्सिंग होम,पेट्रोल पंपों और होटलों में सौर पैनल लगाने को भी कहा।

प्रखंड स्तर पर ऊर्जा मेले लगाए जाएंगे

उन्होंने बताया कि 2 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रखंड स्तर पर ऊर्जा मेले लगाए जाएंगे। दूसरे चरण में पंचायत स्तर पर मेले का आयोजन होगा, जिसमें नए सेवा कनेक्शन वितरण, उपभोक्ता शिकायत निवारण, स्थल पर बिल निर्माण और संग्रहण, जागरूकता कार्यक्रम तथा स्मार्ट मीटर स्थापना की जाएंगी।

ओवरलोडिंग से बचें

अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार ही कनेक्शन लें। यदि किसी घर को 5 किलोवाट की आवश्यकता है और 2 किलोवाट का कनेक्शन लिया जाता है,तो ओवरलोड की समस्या उत्पन्न होती है । जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित होती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment