---Advertisement---

166 वाँ आयकर दिवस: पश्चिम बंगाल और सिक्किम के आयकर विभाग द्वारा भव्य रूप से आयोजित

On: Thursday, July 24, 2025 11:04 PM
---Advertisement---

कोलकाता से नरेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

कोलकाता:पश्चिम बंगाल और सिक्किम के आयकर विभाग ने भारत में आयकर के ऐतिहासिक प्रारंभ की स्मृति में कोलकाता स्थित साइंस सिटी मिनी ऑडिटोरियम में अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ 166 वाँ आयकर दिवस मनाया गया । यह आयोजन करदाताओं के योगदान को सम्मान देने और राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष कर प्रशासन के निरंतर प्रयासों के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शुभ्र कमल मुखर्जी, रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, तथा विशिष्ट अतिथि  सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

राजस्व संग्रह में विभाग की भूमिका की सराहना

कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल और सिक्किम की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सुरभि वर्मा गर्ग ने की। उनके साथ अशोक कुमार सरोहा, महानिदेशक, आयकर (जांच) पश्चिम बंगाल, सिक्किम एवं उत्तर-पूर्व क्षेत्र, भी उपस्थित रहे। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में समारोह में सम्मिलित हुए।अपने उद्बोधनों में गणमान्य अतिथियों ने ईमानदार करदाताओं की राष्ट्र को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। वक्ताओं ने राजस्व संग्रह में विभाग की भूमिका की सराहना की और आर्थिक विकास को बनाए रखने के लिए स्वैच्छिक कर अनुपालन की महत्ता को उजागर किया।

उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित

समारोह के दौरान विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। यंग टैक्स लीडर्स कैंपेन के अंतर्गत चयनित केंद्रीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के छात्रों के लिए निबंध लेखन और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष तीन विजेताओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन कर जागरूकता को बढ़ावा देने और नागरिकों को गर्वित करदाता के रूप में देश की प्रगति में योगदान देने हेतु अपने वित्तीय कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित करने के संकल्प के साथ हुआ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment