---Advertisement---

योजनाओं को धरातल पर उतारना ही विकास का मूल मंत्र–डीसी

On: Thursday, July 24, 2025 3:31 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न विभागों के समन्वय से ग्रामीण विकास एवं आजीविका संवर्धन को गति प्रदान करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें पशुपालन, भूमि संरक्षण, आत्मा, लघु सिंचाई, उद्यान, कृषि, जलछाजन, मत्स्य, सहकारिता, गव्य विकास,जेएसएलपीएस ,एनएबीएआरडी एवं  आर-एसईटीआई से संबंधित अभिसरण योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई । इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि विभागीय समन्वय एवं सतत निगरानी के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारना ही विकास का मूल मंत्र है। ग्रामीणों को स्वरोजगार एवं आजीविका के अवसर उपलब्ध कराते हुए जिला को आत्मनिर्भर बनाने में सभी विभाग योगदान करें।

समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश

बैठक में  उपायुक्त श्री सती ने  सभी विभागों से प्राप्त लक्ष्यों एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली। विशेष रूप से जलछाजन योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने  स्पष्ट कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक उत्थान हेतु सभी विभागों को अभिसरण के माध्यम से मिलकर कार्य करना होगा।

सतत निगरानी एवं तत्परता बनाए रखे

संभावित गंगा नदी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान जिला के 11 स्थानों पर कैटल कैंप निर्माण की तैयारी की जानकारी दी गई। पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा, दवाइयों की उपलब्धता तथा एफएमडी एवं एलएसडी टीकाकरण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने इस दिशा में सतत निगरानी एवं तत्परता बनाए रखने को कहा।

केज कल्चर योजना की सराहना

मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए केज कल्चर योजना की जानकारी ली गई। जिसके अंतर्गत पहाड़िया समुदाय के परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है। उपायुक्त ने इस कार्य की सराहना करते हुए इसे और विस्तारित करने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिल सके।

किसानो को आत्मनिर्भर बनाने का निर्देश  

कृषि, उद्यान, सहकारिता, गव्य विकास तथा आत्मा परियोजना के तहत चल रहे कार्यक्रमों की भी गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसानों को उन्नत तकनीक, गुणवत्ता बीज एवं कृषि यंत्रों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।

ये भी थे उपस्थित

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेन्द्र विन्हा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी संतलाल प्रसाद, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, जेएसएलपीएस के डीपीएम मतिन तारीक, नाबार्ड  एवं आर-एसएफटीआई  के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment