पाकुड़(झारखंड) : श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जिला परिषद पाकुड़ 09 की सदस्य सह रामभक्त सेवा दल की प्रदेश अध्यक्षा पिंकी मंडल के नेतृत्व में चलो धरनी बाबा धाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों और शिवभक्तों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
धरनी पहाड़ स्थित महादेव मंदिर, हजारों फीट ऊंची हरियाली से आच्छादित पहाड़ पर स्थित है। वहां भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम गोपीनाथपुर गांव से बोल बम के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें 50 शिवभक्तों की पदयात्रा, लगभग 300 टोटो, 70 बाइक, 7 कार, 3 पिकअप वाहन और एक चल चिकित्सक वाहन शामिल थे। पूरे मार्ग में भगवा ध्वज, बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।
रास्ते में कई जगह नवयुवकों द्वारा सेवा शिविर लगाकर शिवभक्तों का स्वागत पानी व अन्य सामग्रियों से किया गया। कार्यक्रम स्थल पर महाप्रसाद और आवश्यक सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया। कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण में शिवभक्तों ने महादेव के भजनों पर झूमकर नृत्य किया।
मौके पर पिंकी मंडल ने कहा कि धरनी बाबाधाम को धार्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और शिवभक्तों को मनोरम प्राकृतिक स्थलों से जोड़ने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के निवेदक रंकुश मंडल ने सभी शिवभक्तों को आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में हजारों ग्रामीणों समेत बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।