पाकुड़ (झारखंड): एक पेड़ मां के कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पाकुड़ रेलवे परिसर दूरभाष कार्यालय के माइक्रो टावर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व दूरसंचार अभियंता संजय कुमार ओझा ने किया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता परितोष रंजन, राजू कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कैरिज एंड वैगन) सुमन कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (संकेत) रणधीर कुमार और रेलटेल मैनेजर मुकुंद मुरारी समेत कई रेलकर्मी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान राम कुमार यादव, पिंटू पटेल, कलीम अंसारी, प्रीतम कुमार मंडल, संजीत कुमार, अखिलेश कुमार, संटु प्रजापति सहित अन्य कर्मचारियों ने भी फलदार पौधे लगाए। सभी पेड़ एक घेरे के भीतर लगाकर उनकी सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि वर्षा ऋतु वृक्षारोपण के लिए उत्तम है और हर व्यक्ति को अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की गिनती के बराबर पेड़ लगाना चाहिए, ताकि प्राकृतिक संतुलन व स्वच्छ वातावरण बना रहे। स्थानीय रेलवे प्रशासन की यह पहल प्रेरणादायक बताई जा रही है।