---Advertisement---

एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस पर प्रशिक्षण एवं लंबित मामलों का सत्यापन

On: Wednesday, July 23, 2025 1:36 AM
---Advertisement---
साहिबगंज (झारखंड):पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रांगा थाना परिसर में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस

के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित डेटा प्रविष्टि की प्रक्रिया को बेहतर बनाना तथा पूर्व में दर्ज मामलों की समीक्षा एवं सत्यापन करना था।

आंकड़ों की प्रविष्टि एवं सत्यापन करने की दी जानकारी

प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व मनोज कुमार, जिला आईआरएडी/इ-डीएआर प्रबंधक (एनआईसी) द्वारा किया गया। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों एवं मामले के अनुसंधान पदाधिकारियों (आईओ) को विस्तृत जानकारी दी कि कैसे आईआरएडी/इ-डीएआर पोर्टल पर दुर्घटनाओं से जुड़े आंकड़ों की प्रविष्टि एवं सत्यापन करना है।

यथाशीघ्र सत्यापन सुनिश्चित करें

कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से रांगा थाना क्षेत्र में पूर्व में घटित सड़क दुर्घटनाओं के लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। प्रशिक्षक द्वारा अधिकारियों को तकनीकी मार्गदर्शन देते हुए पोर्टल पर लंबित आंकड़ों के समुचित सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में ज़िले के तीन थानों के थाना प्रभारियों एवं केस आईओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में लंबित सड़क दुर्घटना मामलों का यथाशीघ्र सत्यापन सुनिश्चित करें।बताया गया की यह प्रशिक्षण न केवल आंकड़ों की शुद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे भविष्य में सड़क सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी मदद मिलेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment