दर्जनों काण्ड के अभियुक्त सोहेल के साथ 20 वर्षीय महिला राजस्थान के नंदिनी भी गिरफ्तार
रांची(झारखंड):कुख्यात अपराधी सोहेल खान को चान्हो थाना पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक काला रंग के कार में एक महिला और एक पुरूष अवैध हथियार लेकर रॉची से कुडु कि ओर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से जा रहे है।उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रॉची के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस के वाहन चेकिंग में फंसा सोहेल
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चान्हो थानान्तर्गत ग्राम सोस चौक से थोड़ी दुर आगे साजिद कार वासिंग सेंन्टर के पास पुलिस बल के साथ संदिग्ध वाहनों का चेकिंग किया जाने लगा। वाहन चेकिंग के क्रम में कुछ देर के बाद रॉची कि तरफ से काला रंग का एक वाहन काफी तेज गति से आते देखा गया, जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास गया । पुलिस को देख कार चालक कार लेकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उपलब्ध बल के सहयोग से घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोककर जॉच की ।
जांच के क्रम में पिस्तौल व ज़िंदा गोली बरामद
जॉच के कम में पुलिस ने हुंडई क्रेटा वाहन सं० JH10DB-0184 में बैठे व्यक्ति से एक लोडेड देशी पिस्टल एंव एक लोडेड मैगजीन बरामद किया। पिस्टल को ऑनलोड करने पर उसमें चार जिन्दा गोली तथा पाये गये एक अन्य मैगजीन को अनलोड करने पर उसमे से चार जिन्दा गोली पाया गया। उक्त क्रेटा वाहन में बैठे दोनो व्यक्ति से नाम व पता पुछने पर सोहेल खान पे० जाबीर खान, सा० उचरी महल्ला, थाना व जिला गढ़वा बताया गया।जबकि 20 वर्षीय महिला ने अपना नाम नंदिनी सामंत पे० आशोक सामंत पता बरा गाँव, थाना कोलारी, जिला-धौलपुर राजस्थान बताये। पकड़ाये सोहेल खान एक कुख्यात अपराधकर्मी है। जिसके विरूद्ध रंगदारी, छिनतई, एंव एन०डी०पी०एस० के कई कांड दर्ज है और इन कांडों में कई बार ये जेल जा चुके है। मामले को लेकर पुलिस ने चान्हों थाना कांड सं0 117/2025, दि०-20.07.2025, धारा-338/336 (3)/318(4) भा०न्सा०स० 25(1-बी )ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की ।तत्पश्चात दोनो अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सोहेल खान का अपराधिक इतिहास
नगरउटारी, जी०आर० नं0-1974/12, धारा-394 भा०द०वि०
गढवा नगर जी०आर० नं0-791/15, धारा-366’ए’/34 भा०द०वि०
नगर उटारी (मेराल) थाना कांड सं0-110/2019, धारा-25 (1-बी)/ए/26/35 आर्म्स एक्ट
गढ़वा थाना कांड सं0-380/2019, धारा-392 भा०द०वि०
नगरउटांरी थाना कांड सं0-76/2019, धारा-392 भा०द०वि०
नगरउटारी थाना कांड सं0-159/23, धारा-25 (1-बी) ए/25 (बी)/26/31/35 आर्म्स एक्ट
गढ़वा थाना कांड सं0-379/2023, धारा-385/387 भा०द०वि०
गढ़वा थाना कांड सं0-102/2023, धारा-385/386/120बी भा०द०वि०
डालटनगंज सदर, जी०आर० नं0-1552/2022, धारा-302/120बी भा०द०वि० एंव 27 आर्म्स एक्ट
गढ़या थाना कांड सं0-145/2023, धारा-385 भा०द०वि०
डालटनगंज सदर थाना एन०डी०पी०एस० कांड सं0-22/2021
डालटनगंज सदर, जी०आर० नं0-670/2020, धारा-A25(18), A26(1) Arms Act
छापेमारी टीम में थे शामिल
छापेमारी टीम में चान्हो थाना के पु०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार,पु०अ०नि० संजय कुल्लू, स०अ०नि० अनिल मांझी तथा सुरक्षा बल शामिल थे ।