डॉ. रमन सिंह ने मां के नाम पेड़ लगाकर दिया पर्यावरण का संदेश
छत्तीसगढ़ से रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट
राजनांदगाव(छत्तीसगढ़):सावन के पावन महीने में दूसरी सोम्बारी को शिव भक्तो की भीड़ शिवालयो में उमड़ पड़ी। जगह जगह श्रद्धा और आस्था की मिसाल दिखी कांवर यात्रा की टोली। नंदई चौक पर बागेश्वर धाम समिति की ओर से हर साल की तरह इस साल भी काँवरियो का भव्य स्वागत किया गया। कांवरियों के स्वागत में पूरा इलाका हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा फूलों की वर्षा कर कांवरियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। यात्रा के समापन पर, लालबाग स्थित हेमुक्लानी गार्डन में मां के नाम पेड़ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। डॉ. रमन सिंह ने अपने हाथों से पौधा लगाते हुए कहा की पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। हर इंसान को एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरूर लगाना चाहिए।एक पेड़ माँ के नाम पहल लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की एक प्रेरणादायक मिसाल बन रही है।बागेश्वर धाम समिति की ओर से यात्रा के आयोजन में विशेष भव्यता देखि गई। कांवरियों के लिए जल सेवा, भंडारा और विश्राम की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी ।इस दौरान सिंक्रो के संख्या में लोग उपस्थित थे।