गांव-गांव जाकर स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 मोबाइल अनुप्रयोग से जोड़ने का दिया निर्देश
पाकुड़ (झारखंड): उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले की सभी जल सहिया दीदियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी जल सहिया दीदियां अपने-अपने गांव में जल स्वच्छता समिति की बैठक कर उसकी कार्यवाही बैठक रजिस्टर में दर्ज करें।
निर्माणाधीन शौचालयों का कार्य शीघ्र पूर्ण करे
उन्होंने निर्देश दिया कि अपने घर, मोहल्ले तथा सार्वजनिक स्थलों पर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बों में संग्रहित करें तथा बने हुए भस्मक का उपयोग करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। आसपास जल जमाव वाले स्थलों की नियमित सफाई सुनिश्चित करें।प्रत्येक घर के बाहर प्लास्टिक कचरा रखने हेतु एक बोरा टांगे ताकि उसका सुरक्षित निपटान हो सके।
लोगों को स्वच्छता से जोड़ने का निर्देश
अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन शौचालयों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के लिए लाभुकों को प्रेरित करें।साथ ही गांवों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए शपथ ग्रहण, प्रभात फेरी, रैली, दीवार लेखन, मेंहदी, चित्रांकन आदि गतिविधियों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता से जोड़ने का निर्देश दिया।