पाकुड़(झारखंड) : सोमवार को रामचंद्रपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में आम, बेल, अमरूद समेत कई पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ठाकुर, प्रकाश कुमार मंडल, चिरंजीत सूत्रधार, अमर कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार साहा, कमला राय गांगुली, नीरज कुमार राउत सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
बताया गया की पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पौधारोपण किया गया। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। साथ ही, स्थानीय लोगों से भी पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई।