पंचायती राज व्यवस्था, अधिकार और कर्तव्यों के प्रति महिला जन प्रतिनिधियों को किया गया जागरूक
साहिबगंज(झारखंड):सिद्धो-कान्हू सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में महिला जनप्रतिनिधियों के सशक्तिकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले की सभी महिला मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला जनप्रतिनिधियों को में उनकी भूमिका पंचायत राज व्यवस्था, अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों को अपने संवैधानिक अधिकारों का सही उपयोग करते हुए पंचायत के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामसभा, योजना निर्माण, कार्यान्वयन, निगरानी एवं पारदर्शिता जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
उपायुक्त ने कार्यशाला में महिला प्रतिनिधियों से संवाद किया और पंचायत में उनकी भूमिका, अनुभव एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सशक्त पंचायत व्यवस्था तभी संभव है जब महिला प्रतिनिधि न केवल भागीदारी करें, बल्कि नेतृत्व करें। उन्होंने पंचायतों को स्वावलंबी, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी और कार्यशाला को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया।कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार व अन्य उपस्थित थे।