---Advertisement---

सिविल सर्जन साहिबगंज  ने किया ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का निरीक्षण

On: Monday, July 21, 2025 1:36 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ० रामदेव पासवान ने तेतुलियां  आंगनबाड़ी केंद्र  का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एमपीडब्लू  की उपस्थिति एवं एएनएम के टीकाकरण की  जाँच की l जिसमें उन्होंने जितने भी लाभुक  गर्भवती महिला एवं  बच्चे थे उन्हें ड्यूलिस्ट के अनुरूप टीके से आच्छादित करने के निर्देश दिए l

कारण पृच्छा करने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने भोजन बनाने की व्यवस्था  की  जांच  करते हुए उक्त केंद्र  पर मेनू के अनुरूप बने खिचड़ी को स्वयं खा कर गुणवत्ता की जांच की l जिसमें तेल एवं मसाले बच्चों के खाने योग्य बनाए गए थे l निरीक्षण के क्रम में पाया  की 2 गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत मिलने वाले राशि का भुगतान नहीं किया गया है l जिस पर राजमहल प्रभारी चिकित्सा प्रभारी  से कारण पृच्छा करने हेतु निर्देशित किया l

चिकित्सा पदाधिकारी पाए गये अनुपस्थित

सिविल सर्जन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के क्रम में वहां पदस्थापित  चिकित्सा पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गए एवं ओपीडी रजिस्टर 12 जुलाई के बाद अद्यतन नहीं किया गया था l जिसपर सिविल सर्जन द्वारा रोष प्रकट किया गया एवं  राजमहल प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से जाँच कर 24 घंटों के भीतर अधोहस्ताक्षरी को जमा करने का निर्देश दिया l

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment