स्कुल के वैन चालक ने दिया घटना को अंजाम
पीडिता के माँ के बयान पर स्कुल प्रबंधन व वैन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वैन चालक आरोपी मो० आरिफ गिरफ्तार
राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट (SPDi7 नेशनल टीम)
लखनऊ(उत्तर प्रदेश):इंदिरानगर थाना अंतर्गत स्कूल वैन के ड्राइवर द्वारा एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है।इस लोमहर्षक घटना से समाज फिर एक बार शर्मशार हुई है।बताया जा रहा है की स्कुल प्रबंध इस घटना को दबाने का भरपूर प्रयास किया।स्कुल प्रबन्धन ने आरोपी वैन ड्राइवर मो आरिफ के विरुद्ध कारवाई ना कर पीडिता के माँ को ही बदनामी का डर दिखाकर एफआईआर करने से रोक दिया।जबकि स्कुल प्रबन्धन ने पीड़िता के माँ को आश्वासन देते हुए कहा था की आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध कारवाई की जायेगी।परन्तु कोई कारवाई नही की गई ।कारवाई ना होने पर वैन ड्राइवर का हिम्मत बढ़ गई।उसने पीडिता के माँ को फोन कर छात्रा को तैयार रखने तथा वैन से स्कुल ले जाने का दबाब भी बनाया।
क्या है मामला:
मामले को लेकर पीड़िता की मां ने बताया की बच्ची स्कूल के वैन से इंदिरानगर स्थित किड्स स्कुल जाती थी।एक दिन बच्ची ने अपने प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की।उसके प्राइवेट पार्ट पर जांच करने पर पता चला कि उसे चोट लगी है।बच्ची ने अपनी माँ को पूरी घटना बताई। पीडिता के माँ ने मामले को लेकर प्रिंसिपल से शिकायत की। प्रिंसपल ने कहा कि वह इस बारे में बात करेंगी। जब बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई, तो डॉक्टर ने कहा कि बच्ची ने जो कुछ भी कहा था, उसके साथ वैसा ही किया गया था।बच्ची के प्राइवेट पार्ट में कुछ डाला गया था।स्कूल ने कहा कि शिकायत करने से बच्ची का भविष्य और स्कूल की प्रतिष्ठा खराब होगी। पीडिता की माँ दो दिन इंतजार की, लेकिन स्कूल प्रवंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की।पीड़ित बच्ची की मां ने बताया की वैन ड्राइवर ने बच्ची को स्कूल से लेने के लिए दोबारा फोन किया। जब उससे इस बारे में बात की, तो वें ड्राइवर ने स्कूल के सामने ही उन्हें परेशान किया और जातिवादी टिप्पणियां कीं। इतना ही नही बच्ची को अपहरण कर लेने की धमकी दी गई। यहां तक कि स्कूल ने भी उन्हें शिकायत न करने के लिए कहा।

वैन चालक आरोपी मो आरिफ
प्राथमिकी दर्ज
पीडिता के माँ के बयान पर पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति , दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकाने और प्रबंधक के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी वैन चालक मो आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।पुलिस वैन की बरामदगी करने में जुटी है।
क्या कहती है पुलिस
इस बावत एसीपी का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में कुछ अहम जानकारी दी है। उसी आधार पर वैन की तलाश की जा रही है।पुलिस को मामले में अंदेशा है कि शायद आरोपी पहले भी अन्य बच्चियों से ऐसी हरकत करता रहा हो। इसलिए इस पहलू पर भी तफ्तीश जारी है। पुलिस की एक टीम उस वैन से स्कूल जाने वाली छात्राओं से भी जानकारी जुटाएगी।
