आठवीं कक्षा के 15,272 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल वितरण की दी गई स्वीकृति
पाकुड़(झारखंड): उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आठवीं कक्षा में अध्यनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
स्वीकृति प्रदान की गई
बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने बताया कि जिले में कुल 15,272 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल देने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को समिति द्वारा अनुमोदन की स्वीकृति प्रदान की गई।
शिक्षा को लेकर कई कल्याणकारी योजनाये
इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और उनकी उपस्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। विद्यार्थी इनका लाभ लेकर मेहनत से पढ़ाई करें और जिले का नाम रोशन करें।
ये भी थे उपस्थित
बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, एडीपीओ पीयूष कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।