पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल कार्रवाई
साहिबगंज(झारखंड):पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना संबंधी सूचना प्रणाली आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) तथा ईडीएआर(इलेक्ट्रोनिक डिटेल एक्सीडेंट रिपोर्ट) में मौके से ही ऑन द स्पॉट डेटा अपलोड की प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया गया।इस क्रम में एक दुर्घटना स्थल पर तत्काल पहुंचते हुए आईआरएडी व ईडीएआर मैनेजर मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में सभी आवश्यक डेटा ऑन द स्पॉट अपलोड कर दिया गया। यह पहल दुर्घटनाओं की त्वरित रिपोर्टिंग, विश्लेषण और सुधारात्मक कदम उठाने की दिशा में एक अहम कदम है।
दुर्घटना की सूचना मौके से ही अपलोड किया जाएगा
आईआरएडी एवं ईडीएआर सिस्टम के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं का वैज्ञानिक विश्लेषण संभव हो पाएगा।जिससे न केवल दुर्घटनाओं के कारणों को समझा जा सकेगा, बल्कि भविष्य में उन्हें रोकने के लिए रणनीति भी विकसित की जा सकेगी।पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि भविष्य में हर दुर्घटना की सूचना को मौके से ही तत्काल अपलोड किया जाए। जिससे वास्तविक और त्वरित डेटा सरकार एवं विश्लेषण इकाइयों को प्राप्त हो सके।