---Advertisement---

सिविल सर्जन  द्वारा महादेवगंज के मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस  सत्र का किया निरीक्षण

On: Saturday, July 19, 2025 2:46 AM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने महादेवगंज के मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी में  आयोजित ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एएनएम  निर्धारित समय से पहले(नियमित टीकाकरण सत्र में 3 बजे से पहले) ही आंगनबाड़ी केंद्र से अनुपस्थित पाई गईं। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड  और संबंधित ए.एन.एम को एक स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उक्त दिवस का संबंधित ए.एन.एम के वेतन पर रोक लगाने का आदेश भी दिया गया।

शतप्रतिशत टीकाकरण करे सुनिश्चित

इसके पश्चात सिविल सर्जन डॉ. पासवान द्वारा सभी एएनएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने-अपने सत्र स्थल पर किये गये टीकाकरण के बारे में जानकारी ली ।जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक योग्य बच्चे तथा गर्भवती महिला का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी परिस्थिति में पोषण दिवस सत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर कार्य का निष्पादन   सुनिश्चित करेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment