विभागों को दिए गए योजनाओं के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश
खैरागढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट
खैरागढ़ (छत्तीसगढ़):जिला पंचायत के सभाकक्ष में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग द्वारा अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विभागवार जानकारी दी गई।
संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय को भेजे प्रस्ताव
मुख्य कार्यपालन अधिकारी शपटेल ने जिले के चयनित 16 ग्रामों में विभिन्न विभागों की योजनाओं से अधिकतम लाभ दिलाने के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़क से वंचित ग्रामों का चयन कर निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने कहा। इसी प्रकार गातापार जंगल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, चयनित ग्रामों में अध्ययनरत जनजातीय विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना तथा अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के लिए भी प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए।
समयबद्ध रूप से करे कार्य
बैठक में वर्तमान समय में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेजों का सौ प्रतिशत संतृप्तिकरण शीघ्र कराने पर बल दिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित विभागों को अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समयबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों और प्रस्तावों की स्थिति से भी अवगत कराया।