---Advertisement---

जनहित से जुड़े मामलों का निराकरण समय सीमा में करें : कलेक्टर

On: Tuesday, July 15, 2025 9:20 PM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट

खैरागढ़(छत्तीसगढ़):कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की साप्ताहिक  बैठक में कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का सुदृढ़ भवन एवं पर्याप्त विद्युत सुविधा बच्चों के अनुकूल वातावरण निर्मित करने के लिए आवश्यक है।इस दौरान कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की भवन निर्माण एवं विधुतीकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन केंद्रों में निर्माण कार्य अपूर्ण है या विधुत  सुविधा नहीं है, वहां प्राथमिकता से कार्यवाही की जाए। निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नियमित निगरानी के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों का निराकरण समय-सीमा में प्रभावी, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करे पंजीयन    

उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के आईडी पंजीयन की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा की। भू-अभिलेख की नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 49,416 किसानों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है। जबकि 17,428 किसानों का पंजीयन अभी शेष है। इस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शेष किसानों का पंजीयन निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।

विद्यार्थियों को मिले बेहतर शैक्षणिक अवसर

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से पूर्व में आयोजित बैठकों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में संचालित तिमाही एवं अर्धवार्षिक  परीक्षाओं की तैयारी की भी जानकारी ली। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि परीक्षाओं से पहले आवश्यक तैयारी एवं समन्वय के लिए एक बैठक शीघ्र आयोजित की जाए। उन्होंने  नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के अधिक से अधिक पात्र बच्चों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। ताकि ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों के होनहार विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्राप्त हो सकें।

अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करे

उन्होंने विधुत विभाग से स्मार्ट मीटर स्थापना की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। वहीं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने ई-ऑफिस प्रणाली के तहत सभी विभागीय अधिकारियों की ऑनबोर्डिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिन विभागों के अधिकारी अब तक प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल ऑनबोर्ड करने हेतु निर्देशित किया गया।

ये भी थे उपस्थित        

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान-गंडई  अविनाश ठाकुर सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment