संदिग्ध के पास से लाखो रूपये का चोरी की ज्वेलरी बरामद,जांच में जुटी पुलिस
पलामू(झारखंड):लाखो रूपये की ज्वेलरी के साथ जिला पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है।बताया जा रहा है की पुलिस का मजबूत सुचना तंत्र व सतर्कता के कारण ये सफलता हासिल हुई है।आपको बता दे की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस कप्तान रिश्मा रमेशन के निर्देश पर इन दिनों जगह जगह सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।रेलवे स्टेशन के आसपास पुलिस की पैनी नजर है।
सुचना पर पुलिस की कारवाई
सोमबार लगभग अपराह्ण तीन बजे पुलिस को गुप्त सुचना मिली की डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के आसपास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है।सूचना के आधार पर टी.ओ.पी.-02 प्रभारी स०अ०नि० राकेश कुमार एवं टाइगर मोबाइल की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को स्टेशन रोड के पास से हिरासत में लिया गया।तलाशी लेने पर युवक के पास से कीमती ज्वेलरी बरामद हुआ।
ज्वेलरी बेचने आया था डाल्टनगंज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गये युवक का तलाशी लेने पर एक पीस सोने का मनटीका,एक जोड़ा सोने का बाली,एक जोड़ा सोने का झुमका,एक जोड़ा चाँदी का पायल तथा रियलमी कम्पनी का एक पीस मोबाइल बरामद हुआ।पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश प्रसाद (उम्र 20 वर्ष), पिता विजय साव ग्राम बारेसाढ थाना गारू जिला लातेहार बताया।हिरासत में लिए गये युवक द्वारा बरामद सामान का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि,उक्त सामान चोरी का है। जिसे वह डालटनगंज में बेचने के उद्देश्य से लाया था। दिनेश प्रसाद को वर्ष 2019 में भी जी.आर.पी. द्वारा जेल भेजा जा चुका है।मामले को लेकर पुलिस कानूनी कारवाई में जुटी है।
छापेमारी में शामिल टाइगर मोबाइल टीम:
छापेमारी टीम में आरक्षी 692 सूर्यनाथ सिंह,आरक्षी 1701 मुकेश कुमार सिंह, आ. 477 प्रमोद यादव, आ. अमित कुमार तथा सहायक आरक्षी 196 जयन्त दूबे शामिल थे।